Iphone 17: जानें Launch Date और होने वाले बदलाव
Apple कंपनी को तो कौन नहीं जानता होगा। IPhone आजकल के युवाओं की पहली पसंद जो बन गया है। IPhone को लेकर नई updates आ रही है कि IPhone 17 जल्द ही Launch होने वाला है।

IPhone अपने बेहतरीन Looks और कैमरे की वजह से दुनिया भर में चर्चित है। बड़े Celebrities और Business Tycoons हाथों में यही फोन दिखाई देता है। और हो भी क्यूँ न । इसके फीचर्स और Quality की तो बात ही अलग है और यही वजह है कि Iphone के नए Variant का लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
हॉलांकि आजकल Iphone 17 अपनी Launching को लेकर चर्चे में है।
सबसे पहले हम बात करते है इस Variant में क्या नया है?
संभावना है कि Iphone इस Variant में 6.9 इंच की Super Retina XDR OLED होनेवाली है और जिसकी Pixel’s Density लगभग 458 PPI और 2868 x 1320 Pixels का Resolution होगा।
इसके साथ साथ कई अफवाहों की माने तो Apple इसबार अपने कैमरे में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकता है। हालांकि अभी सब बस कयास ही लगाए जा रहे है। बता दें आधिकारिक तौर पर Apple की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।
Iphone 17 Pro कब Launch हो सकता है?
Apple के फोन का लगभग हर Variant सिंतबर में launch होता है तो संभावना है कि यह भी साल के सितंबर महीने में आ सकता है।
Iphone 17 की Price क्या हो सकती है?
Iphone17 (128 GB)— लभभग ₹85999।
Iphone 17 Pro की कीमत 120,000 से चालू हो सकती है और 1TB के Variant की कीमत 1,95,000 तक जा सकती है।
और अधिक पढ़ने के लिए क्लिक करें।